महिला टीम ने इंग्लैंड को 92 रन पर समेटा

वोर्म्सली : एक ओर भारत की पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड में सघर्ष कर रही हैं, वहीं इसके उलट महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 92 रन पर समेट दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज नार्गाजन निरंजना ने 19 रन देकर चार विकेट लिये. झारखंड की शुभलक्ष्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 9:04 AM

वोर्म्सली : एक ओर भारत की पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड में सघर्ष कर रही हैं, वहीं इसके उलट महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 92 रन पर समेट दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज नार्गाजन निरंजना ने 19 रन देकर चार विकेट लिये.

झारखंड की शुभलक्ष्मी शर्मा ने दो और झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय व एकता बिष्ट ने एक-एक विकेट लिया. भारत ने जवाब में अपनी पारी में एक विकेट खोकर 40 रन बनाये थे. स्मृति मंदाना 18 रन और पूनम राउत बिना खाता खोले क्रीज पर थीं. टी कामिनी 17 रन बना कर आउट हुई.

Next Article

Exit mobile version