लास एंजीलिस : चोटिल होने कि वजह से स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने राइडर कप खेलने से मना कर दिया है. इससे पहले भी कमर दर्द से जूझ रहे वुड्स तकलीफ के कारण ओहियो में विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था.वुड्स ने कहा कि वह चार से सात दिसंबर तक फ्लोरिडा में होने वाले टूर्नामेंट के जरिये गोल्फ कोर्स पर वापसी करेंगे.
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे डाक्टरों और ट्रेनर ने कहा है कि मेरी कमर की मांसपेशियों को मजबूत बनाने की जरुरत है. उन्होंने मुझे खेलने और अभ्यास से फिलहाल दूर रहने की सलाह दी है.’’