फोर्स इंडिया ने 100वीं ग्रां प्री का जश्न मनाया
मांट्रियल : सहारा फोर्स इंडिया ने अपनी 100वीं रेस का जश्न सात अंक लेकर बनाया जब कनाडा ग्रां प्री में पाल डि रेस्टा सातवें और एड्रियन सुटिल 10वें स्थान पर रहे. ग्रिड पर 17वें नंबर से शुरुआत करते हुए डिरेस्टा ने सातवां स्थान हासिल किया. उन्होंने छह अंक भी पाये. वहीं सुटिल ने आठवें स्थान […]
मांट्रियल : सहारा फोर्स इंडिया ने अपनी 100वीं रेस का जश्न सात अंक लेकर बनाया जब कनाडा ग्रां प्री में पाल डि रेस्टा सातवें और एड्रियन सुटिल 10वें स्थान पर रहे.
ग्रिड पर 17वें नंबर से शुरुआत करते हुए डिरेस्टा ने सातवां स्थान हासिल किया. उन्होंने छह अंक भी पाये. वहीं सुटिल ने आठवें स्थान से शुरुआत की. दूसरे मोड़ पर उनकी कार घूम गयी जब वह छठे स्थान के लिये विलियम्स के वाल्टेरी बोट्टास से वह मुकाबला कर रहे थे. इससे आठवें स्थान पर रहने की उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. रेडबुल के सेबेस्टियन वेट्टल ने पहली बार कनाडा ग्रां प्री जीती जो उनकी 29वीं खिताबी जीत है.
पोल पोजिशन से शुरु करते हुए पिछले तीन बार के विश्व चैम्पियन ने दूसरे स्थान पर रहे फेरारी के फर्नांडो अलोंसो से 14 . 408 सेकंड से बाजी मारी. मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन तीसरे जबकि आस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ( रेडबुल) चौथे स्थान पर रहे.
मर्सीडीज के निको रोसबर्ग उनसे पीछे रहे. टोरो रोस्सो के जीन एरिक वर्जीन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर रहे जिनके बाद फोर्स इंडिया के डिरेस्टा थे. सहारा फोर्स इंडिया के ही सुटिल 10वें स्थान पर रहे जबकि फेरारी के फेलिपे मास्सा आठवें और लोटस के किमी रेकोनेन नौवें स्थान पर रहे.