कोलकाता : चार साल पहले ग्वांगझू एशियाई खेलों में कांस्य पदक से चूकनेवाली भारतीय रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी अगले महीने इंचियोन खेलों में एशियाई खेलों की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में पदक के साथ अपना खाता खोलने की कोशिश करेंगी. विश्व कप फाइनल में तीन बार की रजत पदक विजेता सही समय पर अपनी फार्म के शीर्ष पर आ रही हैं और भारतीय कोच धर्मेंद्र तिवारी ने कहा, ‘उपकरण में बदलाव के बाद वह अपनी पुरानी फार्म की झलक दिखा रही हैं.
तीरंदाजी में एक खिलाड़ी आम तौर पर लय में लौटने के एक महीने बाद अपनी फार्म के शीर्ष पर होता है. मुङो खुशी है कि वह अपनी निशानेबाजी का लुत्फ उठा रही है. मुङो उम्मीद है कि वह पहली बार पोडियम पर जगह बना पायेगी.’