9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल दिवस आज, झाड़ू लगायेंगे, बूट पॉलिश करेंगे खिलाड़ी

कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन रांची : खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सरकार की खेल नीति का विरोध करने का निर्णय लिया है. विरोध के तहत ये खिलाड़ी सुबह 11 बजे फिरायालाल चौक पर इकट्ठा होंगे और झाड़ू लगायेंगे व बूट पॉलिश करेंगे. इन पदक विजेता […]

कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
रांची : खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सरकार की खेल नीति का विरोध करने का निर्णय लिया है. विरोध के तहत ये खिलाड़ी सुबह 11 बजे फिरायालाल चौक पर इकट्ठा होंगे और झाड़ू लगायेंगे व बूट पॉलिश करेंगे.
इन पदक विजेता खिलाड़ियों का मानना है कि सरकार ने 2007 में जो खेल नीति बनायी थी, उसे बदल कर अब नयी नीति लागू कर दी गयी है. इस नीति के तहत सरकार ने ओलिंपिक, एशियन गेम्स या कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतनेवालों को नौकरी देने का मन बनाया है. खिलाड़ियों का कहना है कि उक्त चारों प्रतियोगिताएं चार वर्ष में एक बार आयोजित होती है. इससे अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेनेवाले खिलाड़ी नौकरी से वंचित रह जायेंगे.
मालूम हो कि 2007 की खेल नीति के आलोक में 2012 में तत्कालीन खेल सचिव ने सभी खेल संघों से मेडल विजेताओं की सूची मांगी थी, ताकि उन्हें नौकरी दी जा सके. खिलाड़ियों ने खेल विभाग में आवेदन भी जमा किये, लेकिन अब सरकार ने 2007 की उस खेल नीति में संशोधन कर नयी नीति लागू कर दी है. इस विरोध प्रदर्शन में राज्य के विभिन्न खेलों के 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे.
क्रॉस कंट्री दौड़ आज
खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुबह छह बजे से साइ सैग रांची की ओर से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया है. यह दौड़ साइ सेंटर से शुरू होकर मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास समाप्त होगी. इसके पूर्व साइ सेंटर में मेजर ध्यानचंद की तसवीर पर माल्यार्पण की जायेगी. इस मौके पर साइ इंचार्ज सुशील वर्मा, वॉलीबॉल कोच विश्वनाथ सिंह, फुटबॉल कोच सुनील कुमार, बिनोद कुमार, रुपेश कुमार समेत साइ के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.
साइ और रेलवे ने बड़ी जीत दर्ज की
आज खेले जायेंगे सेमी फाइनल और फाइनल
रांची : खेल दिवस के मौके पर टाटा स्टील की ओर से एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गुरुवार को पहले दिन आठ मैच खेले गये. इसके बालिका वर्ग में साइ रांची ने बड़ी जीत दर्ज की. उसने खूंटी को 13-0 से पराजित किया.
दूसरे मैच में बरियातू हॉकी सेंटर ने लचरागढ़ को 4-0 से और तीसरे मैच में रेलवे ने खूंटी को 12-0 से पराजित किया. वहीं बालक वर्ग में साइ रांची ने संत जेवियर्स बुंडू को 9-2 से, सिमडेगा ने झारखंड पुलिस को 2-0 से, मेकन ने संत जेवियर्स बुंडू को 6-0 से, सिमडेगा ने लचरागढ़ को 3-1 से और खूंटी ने झारखंड पुलिस को 4-2 गोल से हराया. शुक्रवार को सेमीफाइनल और फाइनल खेले जायेंगे. इस अवसर पर पूर्व ओलिंपियन सिल्वानुस डुंगडुंग को सम्मानित किया जायेगा. खेल दिवस पर टाटा स्टील की ओर से 21 से 29 अगस्त तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें