Loading election data...

साइना व सिंधु क्वाफा में

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप. भारतीय शटलरों का जलवा अब मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाड़ी से कोपेनहेगेन : ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और युवा सनसनी पीवी सिंधु ने गुरुवार को यहां विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. साइना ने शुरुआती गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जापान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2014 8:28 AM
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप. भारतीय शटलरों का जलवा
अब मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाड़ी से
कोपेनहेगेन : ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और युवा सनसनी पीवी सिंधु ने गुरुवार को यहां विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. साइना ने शुरुआती गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जापान की सयाका तकाहाशी को 14-21, 21-18, 21-12 से हरा कर अंतिम आठ में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ली झूरेई से होगा.
दूसरी ओर सिंधु ने उलटफेर किया. इस 11वीं वरीय भारतीय खिलाड़ी ने कोरिया की विश्व में पांचवें नंबर की खिलाड़ी यियोन जु बेई को एक घंटे 16 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 22-20, 25-23 से पराजित किया.
इससे पूर्व विश्व में सातवें नंबर की साइना पहला गेम हार गयी, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त खेल दिखाया और एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में 13वीं वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी को हराने में सफल रही.
पहले गेम में साइना पूरी तरह से लय में नहीं दिख रही थी और किसी भी समय नहीं लग रहा था कि वह जीत की हकदार है. वह शुरू से ही पिछड़ गयी और गेम में किसी भी समय ऐसा अवसर नहीं आया, जबकि ऐसा लगे कि साइना अपनी प्रतिद्वंद्वी के करीब पहुंच पायेगी. विश्व में 14वें नंबर की जापानी ने सीधे 4-0 की बढ़त से शुरुआत की और पूरे मैच में साइना पीछे रही. दूसरे गेम में हालांकि साइना ने शुरू से बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने 7-3 की बढ़त हासिल की, लेकिन तकाहाशी ने लगातार चार अंक बना कर स्कोर 7-7 से बराबर कर दिया.
एक समय जापानी खिलाड़ी 13-8 से बढ़त पर थी, तब साइना ने फिर से अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया और पहले 15-16 से अंतर कम करके जल्द ही 17-17 से बराबरी कर दी.

Next Article

Exit mobile version