मुक्केबाजी का खोया गौरव लौटाने का वादा : जाजोदिया

नयी दिल्ली : बाक्सिंग इंडिया के नये अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने भारतीय मुक्केबाजी का खोया गौरव लौटाने का वादा किया है. उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ साल से यह खेल अनाथ हो गया था लेकिन वह स्वच्छ प्रशासन के जरिये इसे ढर्रे पर लायेंगे. जाजोदिया को बाक्सिंग इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. बाक्सिंग इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 12:50 PM

नयी दिल्ली : बाक्सिंग इंडिया के नये अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने भारतीय मुक्केबाजी का खोया गौरव लौटाने का वादा किया है. उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ साल से यह खेल अनाथ हो गया था लेकिन वह स्वच्छ प्रशासन के जरिये इसे ढर्रे पर लायेंगे.

जाजोदिया को बाक्सिंग इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. बाक्सिंग इंडिया ने कल हुए चुनाव के जरिये निलंबित भारतीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ की जगह ली. एआईबीए अभी बाक्सिंग इंडिया को अस्थायी मान्यता देने में कुछ समय और लेगा. भारत दो साल के निलंबन के बाद नवंबर में फिर एआइबीए में शामिल होगा. पिछले छह साल से भारतीय मुक्केबाजी के मुख्य प्रायोजक मोनेट इस्पात समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जाजोदिया ने हितों के टकराव के आरोपों को खारिज करते हुए मुक्केबाजों की वित्तीय स्थिति बेहतर करने का वादा किया.

उन्होंने कहा, मैंने यह चुनौती ली क्योकि दिसंबर 2012 में निलंबन के बाद से भारतीय मुक्केबाजी गर्त में चली गई थी. मुख्य प्रायोजक होने के नाते मैं सब देख रहा था और खेल का खोया गौरव लौटाने के लिये कुछ करना जरुरी था. नुकसान खिलाडियों का हो रहा था जिन्हें मैं अब कह सकता हूं कि एशियाई खेलों में उनके तिरंगे तले खेलने की उम्मीद है.
सुखविंदर यह भी जानती है कि मृत महिला के दो बेटे हैं जो जम्मू कश्मीर से बाहर पढ़ते हैं, लेकिन किस जगह पढते हैं, इस बारे में कोई ठीक-ठीक नहीं जानता. कुछ का कहना है कि वे दिल्ली में पढ़ते हैं तो कुछ का कहना है कि वे चंडीगढ में पढ़ते हैं.ये लोग इस बात पर एक मत रखते हैं कि राहत एवं बचाव अभियान के संदर्भ में राज्य प्रशासन ने पर्याप्त काम नहीं किया. उनका मानना है कि यदि प्रशासन ने समय पर कार्रवाई की होती तो महिला और गगन को बचाया जा सकता था.
जब वे इस मुद्दे पर बात कर रहे थे तो तभी एक व्यक्ति यह मुनादी करते हुए आया कि क्या यहां कोई रईस अहमद भट को जानता है ? यह पूछे जाने पर कि वह भट के बारे में क्यों पूछ रहा है, उसने कहा, नूरबाग इलाके में उसका शव मिला है और उसके पास से मिले कागजात में उसका पता मेहजूरनगर लिखा है. मृतक की उम्र करीब 35 साल है.
इस पर लोग एक…दूसरे की तरफ देखने लगे. शायद इनमें से कोई भी भट के बारे में नहीं जानता था. मुनादी करने वाला मुनादी करते हुए आगे बढ़ गया. जाजोदिया ने कहा , भविष्य के लिये मैं पारदर्शी प्रशासनिक ढांचे का वादा करता हूं. मैं अधिकारों का विकेंद्रीकरण करुंगा. पहले अधिकार शीर्ष पर सीमित थे जिससे प्रादेशिक ईकाइयां और मुक्केबाज खुद को अनाथ और उपेक्षित महसूस करते थे. मैं उन्होंने तमाम गतिविधियों में शामिल करुंगा.
उन्होंने कहा , मुझसे इन्हीं लोगों ने पद संभालने का आग्रह किया था. मुक्केबाज भी मेरे पास आये थे. निराशा का यह आलम हो गया था. उम्मीद है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूंगा. हितों के टकराव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इस गलत धारणा को दूर करने के सारे प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा , हितों का कोई टकराव नहीं है. मैं उन लोगों के प्रति जवाबदेह हूं जिन्होंने मुझे चुना है. मैं अकेले फैसले नहीं लूंगा. सारे फैसले सामूहिक होंगे और हितों का टकराव का सवाल उठने पर मैं उस कार्रवाई का हिस्सा नहीं रहूंगा. जाजोदिया ने कहा कि उनका सबसे पहला लक्ष्य राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन है जो पिछले दो साल में नहीं हुई है. उन्होंने कहा , महिला चैम्पियनशिप 11 या 12 अक्तूबर से रायपुर में होगी जबकि पुरुष चैम्पियनशिप 26 अक्तूबर से देहरादून में होगी.

Next Article

Exit mobile version