एशियाई खेलों के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का संदेह

सोल:ईरान के एशियाई खेलों के अधिकारी पर मेजबान शहर इंचियोन के फुटबाल स्टेडियम के समीप महिला स्वयंसेवक का यौन उत्पीडन करने का संदेह है. दक्षिण कोरिया की पुलिस ने कहा है कि वह अधिकारी की जांच कर रही है. पुलिस इंस्पेक्टर पार्क मिन जू ने कहा कि इस व्यक्ति पर देश छोडने पर प्रतिबंध लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 4:49 PM

सोल:ईरान के एशियाई खेलों के अधिकारी पर मेजबान शहर इंचियोन के फुटबाल स्टेडियम के समीप महिला स्वयंसेवक का यौन उत्पीडन करने का संदेह है. दक्षिण कोरिया की पुलिस ने कहा है कि वह अधिकारी की जांच कर रही है.

पुलिस इंस्पेक्टर पार्क मिन जू ने कहा कि इस व्यक्ति पर देश छोडने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और उसने स्वीकार किया है कि एशियाई खेलों के फुटबाल आयोजन स्थलों में से एक अनसान वा स्टेडियम में युवती के साथ फोटो खिंचवाने के दौरान उसने उसे छुआ था लेकिन उसने साथ ही कहा कि उसे नहीं पता था कि उसकी यह हरकत गैरकानूनी है.

पार्क ने कहा कि इस व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन उसकी जांच की जा रही है और आगे भी उससे पूछताछ की जाएगी जिसके बाद पुलिस फैसला करेगी कि इस मामले को अभियोजन के पास भेजना है या नहीं.

इंचियोन एशियाई खेलों की आयोजन समिति के ब्रूस ली ने कहा कि यह 38 वर्षीय व्यक्ति ईरान की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का इक्विपमेंट मैनेजर है. युवती कालेज की छात्रा है और उसने सोमवार को पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version