एशियाई खेलों की मशाल पहुंची इंचियोन

इंचियोन:एशियाई खेलों की मशाल उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले आज यहां पहुंच गई जिसका 6000 किलोमीटर का आखिरी चरण का सफर शुक्रवार को खत्म होगा. उद्घाटन समारोह में गंगनम स्टाइल गायक पीएसवाय और चीन के पियानो वादक लांग लांग आकर्षण का केंद्र होंग. फुटबाल टूर्नामेंट रविवार को ही शुरु हो गया जिसमें पुरुष वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 3:13 PM

इंचियोन:एशियाई खेलों की मशाल उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले आज यहां पहुंच गई जिसका 6000 किलोमीटर का आखिरी चरण का सफर शुक्रवार को खत्म होगा.

उद्घाटन समारोह में गंगनम स्टाइल गायक पीएसवाय और चीन के पियानो वादक लांग लांग आकर्षण का केंद्र होंग. फुटबाल टूर्नामेंट रविवार को ही शुरु हो गया जिसमें पुरुष वर्ग में गत चैम्पियन जापान ने कुवैत को मात दी. जापान को दूसरा मैच इराक से खेलना है. दक्षिण कोरिया की महिला टीम भारत से खेलेगी.
उत्तर कोरिया ने महिला वर्ग में वियतनाम को 5.0 से हराया. दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच मौजूदा तनाव के बावजूद स्थानीय फुटबालप्रेमियों ने उत्तर कोरिया के खिलाडियों की हौसलाअफजाई की. चीन ने इन खेलों में 900 खिलाडियों का सबसे बडा दल भेजा है जबकि सबसे छोटा दल ब्रूनेइ का है जिसमें सिर्फ 11 खिलाडी हैं.

Next Article

Exit mobile version