इंडोनेशिया में होंगे 2018 एशियाई खेल
इंचियोन : एशियाई ओलंपिक परिषद के कार्यकारी बोर्ड ने 2018 में 18वें एशियाई खेलों की मेजबानी इंडोनेशिया को सौंपने का फैसला किया.ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहाद अल सबाह ने कहा, कार्यकारी बोर्ड ने 2018 एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता में करने को आज मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि कल ओसीए की […]
इंचियोन : एशियाई ओलंपिक परिषद के कार्यकारी बोर्ड ने 2018 में 18वें एशियाई खेलों की मेजबानी इंडोनेशिया को सौंपने का फैसला किया.ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहाद अल सबाह ने कहा, कार्यकारी बोर्ड ने 2018 एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता में करने को आज मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि कल ओसीए की आमसभा में इसे अंतिम मंजूरी दी जायेगी.
उन्होंने कहा , उम्मीद है कि कल आमसभा भी इसे मंजूरी दे देगी हालांकि हमारे पास अधिकार है क्योकि कुवैत में असाधारण आमसभा ने अध्यक्ष को वियतनाम के विकल्प पर फैसला लेने का अधिकार दिया था. भारत ने शुरुआत में इसकी मेजबानी में रुचि दिखाई थी लेकिन सरकार का समर्थन नहीं मिलने से भारतीय ओलंपिक संघ ने इरादा बदल दिया.
जकार्ता में 1962 में इन खेलों का आयोजन हुआ था. ओसीए ने पहले फैसला किया था कि अगले एशियाई खेल 2018 की बजाय 2019 में हों चूंकि 2020 में तोक्यो में ओलंपिक होने हैं. इंडोनेशिया ने मेजबानी के लिये शर्त रखी थी कि खेल 2018 में ही आयोजित किये जाये क्योंकि वहां राष्ट्रपति पद के चुनाव 2019 में होने हैं.