एशियन गेम्स : बैडमिंटन में भारतीय महिला टीम सेमी में, पुरुष टीम ने किया निराश
इंचियोन : भारत की महिला बैडमिंटन टीम एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी है. वहीं पुरुष टीम प्री क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारकर होड़ से बाहर हो गयी. भारतीय महिलाओं ने प्री क्वार्टर फाइनल में मकाउ को आसानी से 3-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां उसकी टक्कर थाईलैंड […]
इंचियोन : भारत की महिला बैडमिंटन टीम एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी है. वहीं पुरुष टीम प्री क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारकर होड़ से बाहर हो गयी.
भारतीय महिलाओं ने प्री क्वार्टर फाइनल में मकाउ को आसानी से 3-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां उसकी टक्कर थाईलैंड से हुई. साइना नेहवाल ने थाईलैंड की शीर्ष खिलाड़ी रात्चानोक इंतानोन को तीन गेमों तक चले संघर्ष में 21-15, 17-21, 21-18 से हराया. दूसरे एकल में पीवी सिंधु ने पोर्नटिप बुरानाप्रासेरसुक को आसानी से 21-15, 21-13 से हराकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. लेकिन तीसरे एकल में पीसी तुलसी को बुसानन ओंगबामरुनघफान ने 21-12, 21-14 से हराकर थाईलैंड की मुकाबले में वापसी करा दी.
पहले युगल में भारत की एस रेड्डी और प्रद्नया गादरे की जोड़ी को पोर्नतिप और कुंचाला की जोड़ी के खिलाफ तीन गेमों तक चले संघर्ष में 17-21, 21-18, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में पांचवां मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण हो गया. ज्वाला गुट्टा की अनुपस्थिति में अश्विनी पोनप्पा ने पीवी सिंधु के साथ जोड़ी बनायी.पोनप्पा और सिंधु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आखिरी युगल मुकाबले में थाई जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-17 हराकर भारत को अंतिम चार में जगह दिला दी.
* पुरुष टीम ने किया निराश
भारत की पुरुष टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. के श्रीकांत और विजेता पारुपल्ली कश्यप को एकल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जबकि सुमित रेड्डी और मुन अत्री की युगल जोड़ी भी हार गयी. सबसे पहले कोर्ट पर उतरे श्रीकांत के पास वान्हो सोन का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने भारतीय खिलाडी को 37 मिनट में 21-14, 21-8 से हराया.