इंचियोग : एशियन गेम 2014 में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को कांस्य पदक मिला है. भारत के लिए यह अपार की खुशी की बात इसलिए है क्योंकि बैडमिंटन में भारत को 28 साल बाद एशियन गेम में पदक मिला है.
इससे पहले 1986 में सोल एशियन गेम्स में भारत को पदक मिला था. बैडमिंटन में साइना नेहवाल ने अपना शानदार खेल दिखाया और विश्व के चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी सुंग जियहुन को 56 मिनट तक चले मुकाबले में अपनी शानदार फॉर्म में दिखी.
उन्होंने विश्व में चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी सुंग जियहुन को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 10-21, 21-9 से हराया, लेकिन अन्य भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके कारण भारत को कांस्य पदक ही मिल पाया.
एशियन गेम में फिलहाल पदक तालिका में मेजबान दक्षिण कोरिया पहले नंबर पर है, लेकिन चीन महज एक पदक से पीछे हैं. तीसरे नंबर पर जापान है. भारत को एशियन गेम में अब तक चार मेडल मिल चुके हैं जिनमें से एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक है. फिलहाल पदक तालिका में 13 स्वर्ण के साथ चीन नंबर एक और कोरिया दूसरे स्थान पर कायम हैं.