एशियन गेम्स 2014: भारत ने जीता दूसरा रजत
इंचियोन: 17वें एशियाई गेम्स में भारतीय निशानेबाजों ने आज रजत हासिल कर लिया है. यह भारत का दूसरा रजत पदक है. विजय कुमार, पेंबा तमांग और गुरप्रीत सिंह नेपुरुष वर्ग की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम इवेंट में खेलते हुए दक्षिण कोरिया को एक अंक पीछे छोड़कर यह पदक हासिल किया. भारत ने जहां […]
इंचियोन: 17वें एशियाई गेम्स में भारतीय निशानेबाजों ने आज रजत हासिल कर लिया है. यह भारत का दूसरा रजत पदक है. विजय कुमार, पेंबा तमांग और गुरप्रीत सिंह नेपुरुष वर्ग की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम इवेंट में खेलते हुए दक्षिण कोरिया को एक अंक पीछे छोड़कर यह पदक हासिल किया.
भारत ने जहां 1720 अंक बनाए वहीं दक्षिण कोरिया के खाते में 1739 अंक गए. स्वर्ण पदक 1742 अंकों के साथ चीन के खाते में गया.
विजय कुमार ने अपनी रैपिड सीरीज में 100, 98 और 96, तमांग ने 99, 97, और 97,गुरप्रीत ने 95, 96, और 97 अंक बनाए. विजय कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था.
17वें एशियाई खेलों का पहला रजत पदक भारत को सौरव घोषाल ने स्क्वॉश में दिलाया था.