एशियन गेम्स 2014: भारत की स्क्वॉश टीम ने स्वर्ण पदक के साथ की ऐतिहासिक जीत दर्ज
इंचियोन : 17वें एशियाई खेलों के आठवें दिन आज भारत की पुरुष स्क्वॉश टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. फाइनल में भारत की स्क्वाश टीम का मुकाबला मलेइशिया से हुआ जसे भारत ने 2-0 से हराया. स्क्वॉश खेलों में भारत की यह जीत ऐतिहासिक जीत है क्योंकि भारत ने एशिययाई खेलों में […]
इंचियोन : 17वें एशियाई खेलों के आठवें दिन आज भारत की पुरुष स्क्वॉश टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. फाइनल में भारत की स्क्वाश टीम का मुकाबला मलेइशिया से हुआ जसे भारत ने 2-0 से हराया.
स्क्वॉश खेलों में भारत की यह जीत ऐतिहासिक जीत है क्योंकि भारत ने एशिययाई खेलों में पहली बार स्क्वाश में स्वर्ण पदक जीता है.
प्रतियोगिता का पहला मैच हरिंदरपाल सिंह संधू ने जीता और दूसरा सौरभ घोषाल ने स्कोर स्कोर 2-0 करके भारत को स्वर्ण दिलाया.
संधू ने मलेशिया के मोहम्मद अजलान बिन इशकंदर से मुकाबला कर उसे 58 मिनट में 3-1 से हराया. संधू ने इशकंदर को 11-8, 11-6, 8-11, 11-4 से हराया.
इसके बाद एकल में रजत पदक विजेता सौरभ घोषाल का मुकाबला ओंग-बेंग से हुआ जिसमें उन्होंने बेंग को 3-2 से हराया. घोषाल ने ये जीत 6-11, 11-7, 11-6, 12-14, 11-9 से दर्ज की.
आज के दिन भारत का यह दूसरा स्वर्ण है, इसके पहले भारत ने आज तीरंदाजी में भी स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही भारत के खाते में तीन स्वर्ण आ गए हैं. भारत के खाते में कुल तीन स्वर्ण, चार रजत और 17 कांस्य पदक हो गए हैं और भारत 11 वें स्थान पर है.