सरिता के साथ हुआ अन्याय, भारतीय दल ने मांगा रिव्यू
इंचियोन: भारतीय मुक्केबाज एल सरिता देवी को आज विवादास्पद तरीके से पराजित घोषित किये जाने के बाद नाराज भारतीय मुक्केबाजी दल ने अपना विरोध जताया और मुकाबले की समीक्षा के लिए अपील की. आज सरिता ने 60 किग्रा के मुकाबले में अपनी दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंदी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और उसे कोरियाई खिलाड़ी को […]
इंचियोन: भारतीय मुक्केबाज एल सरिता देवी को आज विवादास्पद तरीके से पराजित घोषित किये जाने के बाद नाराज भारतीय मुक्केबाजी दल ने अपना विरोध जताया और मुकाबले की समीक्षा के लिए अपील की.
आज सरिता ने 60 किग्रा के मुकाबले में अपनी दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंदी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और उसे कोरियाई खिलाड़ी को पस्त कर दिया. बावजूद इसके जज ने उसे पराजित घोषित कर दिया, जिसके कारण सरिता को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. भारतीय मुक्केबाजी दल ने 500 डालर की फीस के भुगतान के साथ विरोध दर्ज कराया है. अगर समीक्षा में शुरुआती फैसले को सही पाया जाता है तो यह फीस वापस नहीं होगी.
फर्नाडिस ने कहा, सरिता स्पष्ट विजेता थी लेकिन यहां पैसे का बोलबाला चल रहा है. इन जजों को उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए. इससे पहले 1988 में सोल ओलंपिक के दौरान भी ऐसा हुआ और अब फिर ऐसा हो रहा है. लगता है कि कुछ भी नहीं बदला है. नये नियमों से भी कोई अंतर पैदा नहीं हुआ. मैरीकोम ने भी निराशा जताई. उन्होंने कहा, मैं सकते में हूं और निराश हूं. साफ दिख रहा था कि सरिता विजेता है. ऐसा नहीं होना चाहिए था.