एशियन गेम:मैरीकॉम ने जीता गोल्ड

इंचियोन :मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम नेआज एशियन गेम 2014 के फाइनल में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने मंगलवार को सेमीफाइनल में वियतनाम की महिला मुक्केबाज को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.फाइनल में मैरीकॉम ने कजाखस्तान की झैना शेकेरबेकोवा को 2-0 से पराजित किया. उन्होंने मुक्केबाजी स्पर्धा में महिला 48 से 51 किग्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2014 7:24 AM
2014 10$largeimg101 Oct 2014 080548010gallery
एशियन गेम:मैरीकॉम ने जीता गोल्ड 6
एशियन गेम:मैरीकॉम ने जीता गोल्ड 7
एशियन गेम:मैरीकॉम ने जीता गोल्ड 8
एशियन गेम:मैरीकॉम ने जीता गोल्ड 9
एशियन गेम:मैरीकॉम ने जीता गोल्ड 10

इंचियोन :मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम नेआज एशियन गेम 2014 के फाइनल में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने मंगलवार को सेमीफाइनल में वियतनाम की महिला मुक्केबाज को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.फाइनल में मैरीकॉम ने कजाखस्तान की झैना शेकेरबेकोवा को 2-0 से पराजित किया.

उन्होंने मुक्केबाजी स्पर्धा में महिला 48 से 51 किग्रा वर्ग में यह पदक हासिल किया. अपने प्रतिद्वंदी को हराने के बाद उनके चेहरे पर खुशी की लहर छा गई.

एशियन गेम 2014 के 11वें दिन उन्होंने सेमीफाइनल में वियतनाम की बॉक्सर ले थी बैंग को हराकर अपना जलवा बिखेरा. मैरीकॉम ने अपनी प्रतिद्वंदी को शानदार खेल दिखाते हुए धूल चटाई.

अब फाइनल में वे अपने प्रतिद्वंदी पर हावी होना चाहेंगी, ताकि वे अपने देश को स्वर्ण दिला सकें. मैरीकॉम पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकीं हैं. कल मैरीकॉम फाइनल में अपना जलवा दिखायेंगी.

पहले राउंड में मैरीकॉम ने 10-9,10-9,10-9 से बैंग को हराया. वहीं दूसरे राउंड में भी मैरीकॉम ने 10-9,10-9,10-9 से बैंग को शिकस्त दी. मैरीकॉम के शानदार प्रदर्शन के कारण अब महिला मुक्केबाजी में भी भारत को स्वर्ण मिलने की उम्मीद बन गयी है. अब तक एशियन गेम2014 में भारत ने 42 पदक जीते हैं, जिसमें पांच स्वर्ण शामिल हैं.

पिछले ओलंपिक में मैरीकॉम ने देश के लिए स्वर्ण जीता था. मैरीकॉम की बढ़ती लोकप्रियता के बाद भारत में एक फिल्म भी उनपर बनी है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मैरीकॉम की भूमिका निभायी है.

Next Article

Exit mobile version