एशियन गेम्स : धाविका टिंटू ने चांदी और भाला फेंक में अनु ने जीता कांस्य
इंचियोन : भारत की टिंटू लुका ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में महिलाओं की 800 मीटर दौड में रजत पदक जीता. लुका ने 1 मिनट 59.19 सेकंड का समय निकाला. उसने चार साल पहले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. कजाखस्तान की मुकाशेवा मार्गरिटा ने दो दशक पुराना खेलों […]
इंचियोन : भारत की टिंटू लुका ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में महिलाओं की 800 मीटर दौड में रजत पदक जीता. लुका ने 1 मिनट 59.19 सेकंड का समय निकाला. उसने चार साल पहले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. कजाखस्तान की मुकाशेवा मार्गरिटा ने दो दशक पुराना खेलों का 1 मिनट 59.85 सेकंड का रिकार्ड तोडकर 1 मिनट 59.02 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. चीन की झाओ जिंग ने कांस्य पदक जीता. भारत की सुषमा देवी अपने सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन (2) (01.92) के साथ चौथे स्थान पर रही.
वहीं दूसरी ओर भारतीय एथलीट अनु रानी ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 59.53 मीटर के प्रयास से एशियाई खेलों की महिला भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है. अनु ने यह दूरी पहले ही प्रयास में हासिल की, वह थोडी देर के लिये सभी एथलीटों में आगे चल रही थी लेकिन चीन की लि झांग और लिंगवेई लि ने उन्हें पीछे छोडकर क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया. अनु का पहला प्रयास सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ क्योंकि उनके बाकी के प्रयास पहले से नीचे ही रहे.
हालांकि उन्होंने 58.83 मी से अपने रिकार्ड में सुधार किया, जो उन्होंने इस साल जून में लखनऊ में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान हासिल किया था. लि झांग ने अपने सर्वश्रेष्ठ 65.47 मी के थ्रो से एशियाई खेलों का रिकार्ड बनाया जो उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में हासिल किया था. चीनी खिलाडी ने खेलों के 61.56 मी के रिकार्ड को सुधारा जो जापान की युकी इबिहारा ने 2010 ग्वांग्झू एशियाड में बनाया था. इबिहारा (58.72 मीटर) अनु के बाद चौथे स्थान पर रहीं. लिंगवेई ने 61.43 मीटर के थ्रो से रजत पदक जीता जो उन्होंने पांचवें प्रयास में हासिल किया.