जापान ग्रां प्री : जापान के लिए रवाना हुआ जूलेस बियांची का परिवार

योकाइची : जापान ग्रां प्री के दौरान दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए मारुशिया के ड्राइवर जूलेस बियांची के पिता जापान के लिए रवाना हो गये हैं. फ्रांस के इस ड्राइवर की कल आपात सर्जरी करनी पडी. अंतरराष्ट्रीय आटोमोबाइल महासंघ ( एफआईए )ने कहा कि मारुशिया के ड्राइवर को सिर में गंभीर चोट लगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 3:35 PM

योकाइची : जापान ग्रां प्री के दौरान दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए मारुशिया के ड्राइवर जूलेस बियांची के पिता जापान के लिए रवाना हो गये हैं. फ्रांस के इस ड्राइवर की कल आपात सर्जरी करनी पडी.

अंतरराष्ट्रीय आटोमोबाइल महासंघ ( एफआईए )ने कहा कि मारुशिया के ड्राइवर को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया.बियांची की स्थिति की जानकारी लेने के लिये यहां मि परफेक्चरल जनरल मेडिकल सेंटर के बाहर पत्रकारों का झुंड जमा था.

अस्पताल ने ड्राइवर की स्थिति पर कोई बयान जारी नहीं किया और सभी से एफआईए से पूछने के लिये कहा है. मारुशिया टीम के प्रिंसिपल जान बूथ और महाप्रबंधक ग्रीम लाडन को अस्पताल में देखा गया. इनके अलावा फार्मूला वन ड्राइवर पेस्टर मालडोनाडो और फेलिपे मास्सा भी अस्पताल आये थे.

Next Article

Exit mobile version