हॉकी लीग के एडवाइजरी बोर्ड में बने रहेंगे जेटली
नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त और रक्षामंत्री अरुण जेटली अगले दो सत्र के लिए हॉकी इंडिया लीग के सलाहकार बोर्ड में बने रहेंगे. लीग ने एक बयान में कहा , भारत के मशहूर राजनीतिज्ञ और वकील जेटली 2013 में हीरो हॉकी इंडिया लीग के पहले पत्र में सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए थे और तब […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त और रक्षामंत्री अरुण जेटली अगले दो सत्र के लिए हॉकी इंडिया लीग के सलाहकार बोर्ड में बने रहेंगे. लीग ने एक बयान में कहा , भारत के मशहूर राजनीतिज्ञ और वकील जेटली 2013 में हीरो हॉकी इंडिया लीग के पहले पत्र में सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए थे और तब से वह बोर्ड के अहम सदस्य हैं.
जेटली ने कहा , भारतीय हॉकी को खोया गौरव दोबारा हासिल करते देखना अच्छा लग रहा है. जब हाकी इंडिया लीग शुरु हुई थी, तभी से हमें पता था कि युवा खिलाडियों को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा.
उन्होंने कहा , हम सभी देख रहे हैं कि खिलाडियों के कौशल में कितना सुधार आया है. सीनियर और जूनियर दोनों स्तरों पर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है.