भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल देगा आइएसएल: तेंदुलकर

गुवाहाटी : महान क्रिकेटर और राज्‍य सभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने इंडियन सुपर लीग की प्रशंसा की है. उन्‍होंने कहा कि आइएसएल से फुटबॉल का चेहरा ही बदल जाएगा. सचिन का का मानना है कि इंडियन सुपर लीग की सही शुरुआत हुई है. उन्‍होंने कहा कि कल हुई इस शानदार शुरुआत से देश में फुटबॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 8:11 PM

गुवाहाटी : महान क्रिकेटर और राज्‍य सभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने इंडियन सुपर लीग की प्रशंसा की है. उन्‍होंने कहा कि आइएसएल से फुटबॉल का चेहरा ही बदल जाएगा. सचिन का का मानना है कि इंडियन सुपर लीग की सही शुरुआत हुई है. उन्‍होंने कहा कि कल हुई इस शानदार शुरुआत से देश में फुटबॉल के चेहरे को बदलने में काफी बढावा मिलेगा.

तेंदुलकर आइएसएल फ्रेंचाइजी केरल ब्लास्टर्स एफसी के सह मालिकों में शामिल हैं जिसकी अगुआई इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स कर रहे हैं. अपनी टीम केरल ब्लास्टर्स के समर्थन के लिए यहां मौजूद तेंदुलकर ने कहा, यह (आइएसएल) नयी शुरुआत है. कल इसकी शानदार शुरुआत हुई. टीमों ने शानदार भावना दिखाई और दर्शकों का काफी समर्थन मिला. तेंदुलकर ने कहा कि आइएसएल भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल देगा.

उन्होंने कहा, यह भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ा लम्हा है. यह पहल भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल देगी. इसका हिस्सा बनकर मुझे अच्छा लग रहा है. मुझे लगता है कि पूरे देश को इसका समर्थन करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version