ISL : मुंबई के लिए बुरी खबर, चोटिल नबी तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर

मुंबई : मुंबई सिटी एफसी के कप्तान सैयद रही नबी चोटिल हो गये हैं और अब वे तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे, यह टीम के लिए एक बुरी खबर है. नबी का चोटिल होना मुंबई सिटी एफसी के लिए करारा झटका है. नबी को एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ पहले मैच के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:30 PM

मुंबई : मुंबई सिटी एफसी के कप्तान सैयद रही नबी चोटिल हो गये हैं और अब वे तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे, यह टीम के लिए एक बुरी खबर है. नबी का चोटिल होना मुंबई सिटी एफसी के लिए करारा झटका है.

नबी को एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ पहले मैच के दौरान एड़ी में चोट लगी थी. नबी को कोलकाता में खेले गए पहले मैच के 39वें मिनट में चोट लगी थी. क्लब ने एक बयान में कहा , मुंबई सिटी एफसी मेडिकल टीम का कहना है कि सैयद रहीम नबी को बायीं एड़ी में चोट लगी है.

एमआरआई में पता चला है कि फ्रेक्चर या मांसपेशी की चोट नहीं है लेकिन मोच हो सकती है. इसमें आगे कहा गया ,नबी ने रिहैबिलिटेशन शुरु कर दिया है और उसे ठीक होने में तीन सप्ताह तक लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version