एशियन गेम के विजेताओं संग नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर डाली तसवीरें
इंचियोन एशियन गेम 2014 के विजेताओं के साथ अपनी तसवीर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर साझा की. उन्होंने तीन-चार तसवीरें ट्विटर पर डालीं हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह है वे खिलाड़ी जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंचियोन एशियाई खेलों के पदक विजेताओं से अपने निवास पर […]
इंचियोन एशियन गेम 2014 के विजेताओं के साथ अपनी तसवीर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर साझा की. उन्होंने तीन-चार तसवीरें ट्विटर पर डालीं हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह है वे खिलाड़ी जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंचियोन एशियाई खेलों के पदक विजेताओं से अपने निवास पर मुलाकात की और कहा कि देश के लिए खिलाडि़यों का भी वही योगदान है जो राजनेताओं का.
भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में मंंगलायन के सफल लांच का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक खिलाडी की उपलब्धि भी भारतीयों को उसी तरह सम्मान और गौरव की अनुभूति देती है.
With our medal winning athletes. pic.twitter.com/RntpmE1v5f
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2014
कल भारतीय ओलंपिक संघ ने एशियन गेम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित किया था. एशियन गेम में भारत को कुल 57 पदक मिले, जिसमें से 11 स्वर्ण, 10 रजत और 36 कास्यं पदक शामिल है.
A picture with our athletes. pic.twitter.com/opzgBg5ulk
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2014