ISL : दिल्ली और पुणे के बीच मैच ड्रॉ
नयी दिल्ली : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के तीसरे मैच में आज दिल्ली डायनामोज और पुणे की टीम के बीच मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया,लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं रहे. दोनों ही टीमों को बराबर अंक मिले.मैच के आखिरी तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 […]
नयी दिल्ली : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के तीसरे मैच में आज दिल्ली डायनामोज और पुणे की टीम के बीच मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया,लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं रहे. दोनों ही टीमों को बराबर अंक मिले.मैच के आखिरी तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 पर अटकी रही.
दिल्ली की टीम कई दफा पुणे की टीम पर हावी होने का प्रयास किया. दोनों के बीच होने वाले मैच का क्रेज इसी बात से लगता है कि स्टेडियम में मैच देखने के लिए लोगों ने जम कर टिकट खरीदे. परिणाम रहा कि सारे टिकट बिक गये.
दिल्ली डाइनामोज को बेहतर प्रदर्शन करने पर भी मौके गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. एलेसांद्रो डेल पियारो की मौजूदगी के बावजूद टीम को हीरो इंडियन सुपर लीग में आज यहां एफसी पुणे सिटी ने गोल रहित बराबरी पर रोक दिया.
डेल पियारो शुरुआती एकादश में नहीं उतरे जिससे जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में मौजूद लगभग 30000 हजार दर्शकों को निराशा हाथ लगी लेकिन इटली और यूवेंटस का यह महान खिलाड़ी 37वें मिनट में स्थानापन्न खिलाडी के रुप में उतरा और दर्शकों ने तालियों की गडगडाहट के साथ उनका स्वागत किया.
डाइनामोज ने मैच के दौरान कई मौके गंवाए. स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे ब्राजील के गुस्तावो डोस सांतोस का 90वें मिनट में लगाया दमदार शाट गोलकीपर को छकाने के बाद क्रास बार से टकरा दिया. इससे पांच मिनट पहले डेल पियारो की फ्री किक पर हेन्स मुल्डर का हेडर क्रास बार के उपर से निकल गया.
दिल्ली की टीम ने पहले हाफ में भी शानदार प्रदर्शन किया और कई मौके बनाए लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नही मिली. डेल पियारो ने मैदान पर उतरते ही कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन अपनी टीम का गोल का खाता खोलने में नाकाम रहे.
टीम की अगुआई कर रहे मैड्स जुंकर ने पहले हाफ में बुरी तरह निराश किया. जुंकर को हालांकि दूसरे हॉफ में टीम को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन वह गोलकीपर इमानुएल बेलार्डी को छकाने में नाकाम रहे. इससे पहले डेनमार्क के इस खिलाड़ी को 11वें और 19वें मिनट में भी मौके मिले थे लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो पाए.