चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगा एफसी गोवा

मडगांव : इंडियन सुपर लीग (आइएसएल ) के अगले मैच में कल एफसी गोवा और चेन्नईयिन एफसी के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच मुकाबला नेहरु स्टेडियम में होनी है. कल गोवा की टीम जेन्‍नईयिन के खिलाफ सकारात्मक शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी. एफसी गोवा का भाग्य काफी हद तक इस बात पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 8:25 PM

मडगांव : इंडियन सुपर लीग (आइएसएल ) के अगले मैच में कल एफसी गोवा और चेन्नईयिन एफसी के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच मुकाबला नेहरु स्टेडियम में होनी है. कल गोवा की टीम जेन्‍नईयिन के खिलाफ सकारात्मक शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी.

एफसी गोवा का भाग्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि उसके खिलाड़ी जाने माने कोच और मैनेजर जिको की रणनीतियों को मैदान पर सफलतापूर्ण अंजाम दे पाते हैं या नहीं.

दोनों टीमों के भारतीय खिलाडियों के लिए हालांकि यह कुछ शीर्ष विदेशी खिलाडियों के साथ खेलने का अनुभव होगा. फ्रांस के पूर्व स्टार रोबर्ट पिरेस, चेक गणराज्य के जान सेडा और मिरोस्लाव स्लेपिका के अलावा ब्राजील के आंद्रे सांतोस से एफसी गोवा को काफी उम्मीदें होंगी. इसके अलावा फ्रांस के ग्रेगाय आर्नोलिन और यूनेस बेंगेलून तथा ब्रूनो पिनहेइरो, मिगुएल परेरा और एडगर मार्सेलिनो की पुर्तगाल की तिकडी भी गोवा के लिए अहम साबित हो सकती है.

एफसी गोवा के भारतीय खिलाडियों में डेम्पो एससी के युवा होलीचरण नार्जरी, पीटर कार्वाल्हो और रोविलसन रोड्रिगेज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. चेन्नईयिन एफसी की टीम में भी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें इटली के मार्को मातेराजी भी मौजूद हैं. इटली की 2006 की विश्व चैम्पियन टीम के सदस्य रहे मातेराजी टीम के मार्की खिलाड़ी कम मैनेजर हैं.

विश्व कप में शिरकत कर चुके ब्राजील के एलानो ब्लूमर भी चेन्नई की टीम का हिस्सा है. इसके अलावा टीम के पास मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व डिफेंडर माइकल सिल्वेस्टर भी हैं. सिल्वेस्टर ने क्लब स्तर शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें फ्रांस की राष्ट्रीय टीम में काफी मौके नही मिले हैं.

चेन्नई की टीम को अंतिम लम्हों में कोलंबिया के स्ट्राइकर स्टीवन मेनडोंजा को शामिल किए जाने का फायदा मिलेगा. टीम में मेनडोंजा के हमवतन जाइरो कार्वाजल के अलावा फ्रांस के गोलकीपर जेनारो बासीगिलियानो और बर्नार्ड मेंडी, सर्बिया के बोजान जोर्डिक, स्पेन के एडवडरे सिल्वा और क्रिस्टियन गोंजालेज जैसे खिलाडी शामिल हैं.

घरेलू खिलाडियों में टीम के पास गौरमांगी सिंह, जेजे पालपेखलुआ, हरमनजोत खाबडा, डेनसन देवादास, खेलेम्बा मेतेई, एनपी प्रदीप के अलावा गोवा के जेसन वालेस और एंथोनी बारबोसा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version