फीफा और एआईएफएफ आईलीग को आईएसएल पर प्राथमिकता देगा

नयी दिल्ली : आईलीग और हाल में शुरु हुई इंडियन सुपर लीग के बीच लगातार हो रही तुलना के बीच फीफा और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ :एआईएफएफ: ने कहा है कि पुरानी लीग को हमेशा प्राथमिकता मिलेगी. फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने कहा, ‘‘आईलीग भारत में एकमात्र लीग है. देश में दो लीग नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 12:43 AM
नयी दिल्ली : आईलीग और हाल में शुरु हुई इंडियन सुपर लीग के बीच लगातार हो रही तुलना के बीच फीफा और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ :एआईएफएफ: ने कहा है कि पुरानी लीग को हमेशा प्राथमिकता मिलेगी.
फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने कहा, ‘‘आईलीग भारत में एकमात्र लीग है. देश में दो लीग नहीं हो सकती. हम आईएसएल को लीग नहीं कहेंगे, हालांकि यह उभरती हुई प्रतिभा के लिए अच्छा मंच है.’’ एआईएफएफ ने भी स्पष्ट किया है कि आईलीग का शीर्ष स्थान जारी रहेगा.
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘आईलीग भारत की लीग है जबकि आईएसएल कम समय में बढावा देने के लिए है.’’ इस बीच पटेल ने कहा कि एआईएफएफ आईसीएल मैचों का समय सात बजे की जगह रात आठ बजे करने पर विचार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version