12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में

जकार्ता: गत चैम्पियन साइना नेहवाल ने आज यहां स्पेन की कैरोलिना मारिन पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पुरुष स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया क्योंकि आर एम वी गुरुसाईदत्त और अजय जयराम अपने अपने क्वार्टरफाइनल मैचों में हार गये. दुनिया की […]

जकार्ता: गत चैम्पियन साइना नेहवाल ने आज यहां स्पेन की कैरोलिना मारिन पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पुरुष स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया क्योंकि आर एम वी गुरुसाईदत्त और अजय जयराम अपने अपने क्वार्टरफाइनल मैचों में हार गये.

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल मैच में केवल 39 मिनट में 27वीं रैंकिंग पर काबिज अपनी प्रतिद्वंद्वी को 21 . 16 21 . 19 से शिकस्त दी.अंतिम चार में अब हैदराबाद की इस 23 वर्षीय की भिड़ंत दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की जूलियाने शेंक से होगी.

पहला गेम करीबी रहा जिसमें दोनों में किसी ने एक दूसरे को मौका नहीं दिया। दोनों 12 . 12 से बराबरी पर थी, लेकिन साइना ने ब्रेक कर बढ़त बनायी। वह धीरे धीरे बढ़त बनाती रही और अंत में इसे 21 . 13 से अपने नाम किया.स्पेनिश खिलाड़ी ने दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत की और 7 . 2 से बढ़त बनाते हुए इसे 9 . 4 कर दिया. साइना ने इसके बाद आक्रामकता बढ़ायी और दोनों 10 . 10 से बराबर हो गयी। कैरोलिना एक बार फिर लगातार तीन अंक हासिल कर 13 . 10 से आगे हो गयी.

कैरोलिना आसानी से 19 . 15 से बढ़त बनाये थी लेकिन उनसे उंची रैंकिंग पर काबिज भारतीय खिलाड़ी ने लगातार चार अंक जुटाकर इस गेम को बराबरी पर ला दिया.इसके बाद साइना ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर मैच अपने नाम किया.पुरुष एकल में गुरुसाईदत्त एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो को 21 . 19 11 . 21 10 . 21 से पराजित किया.वहीं दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी जयराम जर्मनी के मार्क ज्वेबलेर के हाथों सीधे गेम में शिकस्त के साथ बाहर हो गए.

दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी जयराम अपने विरोधी के शानदार नेटप्ले का जवाब देने में नाकाम रहे और उन्हें 34 मिनट चले मुकाबले में 16 . 21, 15 . 21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.मार्क ने 2008 में थाईलैंड ग्रां प्री में जयराम को हराया था लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 2010 में डच ग्रां प्री में इस हार का बदला चुकता कर लिया था. दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी मार्क ने हालांकि आज बेहतर खेल दिखाया और उन्हें भारतीय खिलाड़ी को हराने में अधिक दिक्कत नहीं हुई.

मार्क ने पहले गेम में 4 . 1 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद जयराम ने लगातार चार अंक जीते। जर्मनी के खिलाड़ी ने हालंकि 14 . 11 के स्कोर पर दोबारा बढ़त बनाई और इसके बाद आसानी से पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में जयराम ने 5 . 2 की बढ़त बनाई लेकिन मार्क वापसी करते हुए 16 . 9 से आगे हो गए और फिर उन्हें गेम और मैच अपने नाम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें