13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादा की टीम कोलकाता ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, अब्राहम की टीम को 2-0 से हराया

एटलेटिको कोलकाता ने इंडियन सुपर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज करतेहुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के सहस्वामित्व वाली कोलकाता की टीम ने गुरुवार को जॉन अब्राहम की टीम नॉर्थ इस्ट यूनाइटेड को 2-0 से हरा दिया. इस जीत से कोलकाता के दो […]

एटलेटिको कोलकाता ने इंडियन सुपर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज करतेहुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के सहस्वामित्व वाली कोलकाता की टीम ने गुरुवार को जॉन अब्राहम की टीम नॉर्थ इस्ट यूनाइटेड को 2-0 से हरा दिया. इस जीत से कोलकाता के दो मैचोंसे छह अंक हो गये हैं.

चेन्नईयन एफसी तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. नॉर्थ इस्ट यूनाइटेड की टीम के भी तीन अंक हैं लेकिन बेहतर गोल औसत होने के कारण चेन्नईयन एफसी की टीम उससे आगे है. गुरुवार को खेले गये मैच में विजेता टीम की ओर से फिकरु (15वें मिनट) और पोडी (90वें मिनट) ने गोल किया. मैच में अधिकांश समय तक एटलेटिको कोलकाता की टीम ही हावी रही. पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली नॉर्थ इस्ट यूनाइटेड की टीम का प्रदर्शन इस बार फींका रहा और वह कोलकाता को चुनौती नहीं दे पायी.
मुंबई एफसी ने मेल्डन डिसूजा को अनुबंधित किया
मुंबई. मुंबई एफसी ने किशोर डिफेंडर मेल्डन डिसूजा को अपनी टीम में शामिलकिया है. क्लब ने गुरुवार को यह घोषणा की. इस 19 वर्षीय सेंट्रल डिफेंडर ने कहाकि वह इस अनुबंध से काफी खुश है. डेम्पो एससी, सालगावकर जूनियर औरविलरेड लीजर एससी (गोवा पेशेवर लीग) में खेलने वाले डिसिल्वा ने कहा, ‘मुंबईएफसी से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं. इस क्लब के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी औरखालिद जामिल के रूप में बेहतरीन कोच है. मैं आइ लीग और फेडरेशन कप मेंखेलने को लेकर उत्साहित हूं और इस क्लब के लिये प्रत्येक मैच जीतना चाहता हूं.मैं अपनी टीम के 100 प्रतिशत एफर्ट दूंगा. मुझे पता है कि आइएसएल काफीप्रतिस्पर्धी लीग है लेकिन इसके बावजूद मैं भरोसे पर खरा उतरने की कोशिशकरूंगा.’ उन्होंने कहा कि इस लीग से भारत में फुटबॉल का स्तर बेहतर होगा.बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने से भारत के फुटबॉलर काफी सीखेंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें