लियेंडर पेस को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

मुंबई : टेनिस के मशहूर खिलाड़ी लियेंडर पेस ने आज पूर्व क्रिकेटर अतुल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पेस ने अतुल शर्मा पर उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पेस ने आरोप लगाया कि शर्मा ने मंगलवार को बांद्रा में परिवार अदालत में उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 4:37 PM
मुंबई : टेनिस के मशहूर खिलाड़ी लियेंडर पेस ने आज पूर्व क्रिकेटर अतुल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पेस ने अतुल शर्मा पर उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पेस ने आरोप लगाया कि शर्मा ने मंगलवार को बांद्रा में परिवार अदालत में उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी.
पेस और अतुल शर्मा मामले पर पुलिस ने आज जानकारी दी. क्रिकेटर अतुल शर्मा के खिलाफ कल पेस की शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) (आपराधिक धमकी देने) और धारा 504 (शांति भंग करने, जानबूझकर अपमान करने की इच्छा, भडकाने से संबंधित है) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बांद्रा कुर्ला परिसर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर कुंडलिक निगाडे ने कहा कि पेस ने अपनी शिकायत में दावा किया कि मंगलवार को परिवार अदालत के परिसर में शर्मा ने उन्हें और उनकी बेटी को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी तथा जान से मारने की धमकी दी. पेस अदालत में मौजूद थे क्योंकि उनके और उनकी लिव-इन पार्टनर रिया पिल्लई के बीच पारिवारिक विवाद का मामला चल रहा है.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने टेनिस खिलाड़ी की शिकायत के हवाले से कहा, शर्मा पेस पर गुस्से में था क्योंकि इस टेनिस खिलाड़ी ने अदालत में सबूत पेश किये थे जिसमें संकेत दिया गया था कि इस क्रिकेटर के पिल्लई के साथ अवैध संबंध थे. जून में पिल्लई ने पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीडन का मामला दर्ज कराया था, जिससे इस टेनिस स्टार ने इनकार किया था.
पिल्लई ने पेस के पिता वेस पेस पर उन्‍हें और उनकी बेटी को बांद्रा में उनके कार्टर रोड स्थित घर में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया था. जून में ही पेस ने भी परिवार अदालत में अपनी बेटी की पिल्लई से स्थायी कस्टडी लेने के लिये याचिका दायर की थी.

Next Article

Exit mobile version