9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान को रौंदने के बाद कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी जूनियर हॉकी टीम

जोहोर बाहरु (मलेशिया) : पाकिस्‍तान को 6-0 से रौंदने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम अब ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है. लगातार दो मैचों में बडी जीत से आत्मविश्वास से भरी जूनियर टीम कल चौथे सुल्तान ऑफ जोहोर कप के अपने पांचवें और अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया की कडी चुनौती का सामना करने […]

जोहोर बाहरु (मलेशिया) : पाकिस्‍तान को 6-0 से रौंदने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम अब ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है. लगातार दो मैचों में बडी जीत से आत्मविश्वास से भरी जूनियर टीम कल चौथे सुल्तान ऑफ जोहोर कप के अपने पांचवें और अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया की कडी चुनौती का सामना करने को तैयार है.

भारत की अंडर 21 टीम को अब तक चार मैचों में सिर्फ ग्रेट ब्रिटेन के हाथों शिकस्त का सामना करना पडा है. हरजीत की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अपने पिछले दो मैचों में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-0 और फिर मेजबान मलेशिया को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाने की संभावना को बढा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम लीग मैच में भारतीय डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार की भूमिका अहम होगी. हाल के मैचों में हरमनप्रीत और वरुण ने कई तेज पलटवार किए हैं जबकि पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने में भी सफलता हासिल की है जिससे भारत मैच के शुरुआती मिनटों में ही गोल करने में सफल रहा है.
फारवर्ड परविंदर सिंह और अरमान कुरैशी ने अपने आक्रामक मूव से भारत के लिए कई मौके बनाए हैं. कल के मैच में इन दोनों को अपनी आक्रामकता और अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा. इसके अलावा मिडफील्डर और कप्तान हरजीत का कौशल और अनुभव भी कल के मैच में अहम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें