साइना इंडोनेशिया सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में हारी

जकार्ता: साइना नेहवाल को अपनी गलतियों का खामियाजा आज यहां इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक के हाथों तीन गेम में शिकस्त के साथ भुगतना पड़ा. वर्ष 2009, 2010 और 2012 में यहां खिताब जीतने में सफल रही दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी गत चैम्यिपन साइना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

जकार्ता: साइना नेहवाल को अपनी गलतियों का खामियाजा आज यहां इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक के हाथों तीन गेम में शिकस्त के साथ भुगतना पड़ा.

वर्ष 2009, 2010 और 2012 में यहां खिताब जीतने में सफल रही दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी गत चैम्यिपन साइना को 52 मिनट चले मुकाबले में 21 . 12, 13 . 21, 14 . 21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.जर्मनी की खिलाड़ी के खिलाफ 8 . 3 की जीत हार का रिकार्ड रखने वाली साइना आज लय में नहीं दिखी और उन्होंने काफी गलतियां की जिससे विरोधी खिलाड़ी को फाइनल में जगह बनाने में मदद मिली.

पहले गेम में जूलियन ने एक समय 12 . 10 से बढ़त बना ली थी लेकिन साइना ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए जर्मनी की खिलाड़ी को रैलियों में उलझाया और नेट पर शानदार खेल दिखाई हुए लगातार 11 अंक जीतकर गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में जूलियन ने अच्छी शुरुआत करते हुए 6 . 0 की बढ़त बनाई। दर्शकों ने ‘साइना साइना’ के नारे लगाकर भारतीय खिलाड़ी की हौसला अफजाई की लेकिन इसके बावजूद जर्मनी की खिलाड़ी ने 11 . 4 के स्कोर पर बढ़त बरकरार रखी.

जूलियन ने अपने दमदार स्मैश की बदौलत 14 . 6 की बढ़त बनाई और फिर इसे 20 . 11 तक पहुंचाया। साइना ने दो गेम प्वाइंट बचाए लेकिन जूलियन ने क्रास कोर्ट फ्लिक के साथ मुकाबला 1 . 1 से बराबर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version