हॉकी खिलाडियों को एक-एक लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा
नयी दिल्ली : सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 6-0 से मात देने वाली भारतीय जूनियर टीम के हर सदस्यों और कोच को एक एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा. यह घोषणा हॉकी इंडिया की ओर से की गयी है. मालूम हो कि जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप में पाकिस्तान की […]
नयी दिल्ली : सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 6-0 से मात देने वाली भारतीय जूनियर टीम के हर सदस्यों और कोच को एक एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा. यह घोषणा हॉकी इंडिया की ओर से की गयी है.
मालूम हो कि जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप में पाकिस्तान की टीम को 6-0 से रौंद डाला था. वहीं भारत ने कल ब्रिटेन को 2-1 से हराकर जोहोर कप अंडर 21 खिताब बरकरार रखा.
इस प्रदर्शन के बाद हॉकी इंडिया ने टीम के हर सदस्य, कोच हरेंद्र सिंह और हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस को एक-एक लाख और बाकी सहयोगी स्टॉफ को पचास-पचास हजार रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हरमनप्रीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी रहे हरजोत सिंह को एक-एक लाख रुपये और दिये जायेंगे.