12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत हालैंड से 0-2 से हारा

रोटरडमः भारतीय पुरुष हाकी टीम को एफआईएच विश्व लीग के तीसरे दौर के मैच में शनिवार को यहां हालैंड के हाथों 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालैंड की ओर से बिली बेकर ने दूसरे जबकि जोरेन हट्जर्बर्गर ने 17वें मिनट में गोल दागे. भारत को इससे पूर्व पहले मैच में अपने से कम […]

रोटरडमः भारतीय पुरुष हाकी टीम को एफआईएच विश्व लीग के तीसरे दौर के मैच में शनिवार को यहां हालैंड के हाथों 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

हालैंड की ओर से बिली बेकर ने दूसरे जबकि जोरेन हट्जर्बर्गर ने 17वें मिनट में गोल दागे. भारत को इससे पूर्व पहले मैच में अपने से कम रैंकिंग वाले आयरलैंड के खिलाफ 4-4 के ड्रा से संतोष करना पड़ा था.

भारत को मैच के अंतिम लम्हों में गोल करने के कुछ अच्छे मौके मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी जिससे हालैंड ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ओलंपिक रजत विजेता हालैंड इस जीत के साथ पूल बी में न्यूजीलैंड के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है.

मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले हालैंड के गोलमुख के सामने खड़े नितिन कुमार को गोल करने का शानदार मौका मिला लेकिन वह गेंद को अपने कब्जे में नही ले सके.

इसके एक मिनट बाद कोथाजीत का बायें छोर से दिया शानदार क्रास खराब गया क्योंकि डी के अंदर कोई भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं था.
हालैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शुरुआती मिनटों में ही दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत को बेहतर प्रदर्शन की जरुरत थी लेकिन टीम इसमें नाकाम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें