11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मंत्री ने कोच वॉल्श के इस्तीफे पर रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच टैरी वॉल्श ने आज अपने पद से अचानक हटने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया. वॉल्‍स के अचानक इस्तीफा देने से केंद्रीय खेल मंत्री को भी हैरानी में डा़ल दिया है. खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज इस मुद्दे पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) […]

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच टैरी वॉल्श ने आज अपने पद से अचानक हटने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया. वॉल्‍स के अचानक इस्तीफा देने से केंद्रीय खेल मंत्री को भी हैरानी में डा़ल दिया है. खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज इस मुद्दे पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और अपने सचिव से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

वॉल्श के मार्गदर्शन में भारत इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और उन्होंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सोनोवाल ने कहा, यह गंभीर मुद्दा है. इस बारे में पता चलने के बाद मैंने साइ महानिदेशक और खेल साचिव को 24 घंटे के भीतर इस्तीफे का कारण बताने को कहा है.

सोनोवाल ने जब पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि वॉल्श को टैक्स को लेकर साइ से कोई समस्या थी तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया. उन्होंने कहा, यह मेरी जानकारी में नहीं है. उन्हें रिपोर्ट सौंपने दीजिए और उसके बाद ही हम देखेंगे कि क्या करना है.इससे पहले साइ महानिदेशक जिजि थॉमसन ने कहा कि वाल्श का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस कोच ने कभी उन्हें किसी चीज की शिकायत नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें