नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच टैरी वॉल्श ने आज अपने पद से अचानक हटने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया. वॉल्स के अचानक इस्तीफा देने से केंद्रीय खेल मंत्री को भी हैरानी में डा़ल दिया है. खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज इस मुद्दे पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और अपने सचिव से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
वॉल्श के मार्गदर्शन में भारत इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और उन्होंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सोनोवाल ने कहा, यह गंभीर मुद्दा है. इस बारे में पता चलने के बाद मैंने साइ महानिदेशक और खेल साचिव को 24 घंटे के भीतर इस्तीफे का कारण बताने को कहा है.