17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी त्रासदी का अंदेशा था : नरिंदर बत्रा

नयी दिल्‍ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच टैरी वॉल्‍श के अपने पद से अचानक इस्‍तीफा देने की घोषणा से हॉकी इंडिया के अध्‍यक्ष नरिंदर बत्रा भी हैरान हैं. हालांकि उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पिछले कुछ समय से इसका अंदेशा था कि ऐसा कुछ हो सकता है. उन्‍होंने कहा कि कुछ मुद्दे थे, विदेशी […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच टैरी वॉल्‍श के अपने पद से अचानक इस्‍तीफा देने की घोषणा से हॉकी इंडिया के अध्‍यक्ष नरिंदर बत्रा भी हैरान हैं. हालांकि उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पिछले कुछ समय से इसका अंदेशा था कि ऐसा कुछ हो सकता है.

उन्‍होंने कहा कि कुछ मुद्दे थे, विदेशी स्‍टॉफ के बीच हताशा थी. सरकार की तरफ से काफी विलंब हो रहा था जिससे वे परेशान थे. हमने चीजों को सुलझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, यहां काफी नौकरशाही और काफी कागजी कार्रवाई है.

हॉकी इंडिया के हाई परफोर्मेंस मैनेजर रोलैंट ओल्टमैंस ने हालांकि उम्मीद जताई कि वाल्श और उनके नियोक्ता के बीच चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी जिससे इस ऑस्ट्रेलियाई के 2016 ओलंपिक तक रुकने का रास्ता साफ हो जाएगा.
उन्होंने कहा, मुझे दुख है कि ऐसा हुआ क्योंकि पिछले एक साल में हम एक समूह के रुप में एकजुट हुए थे. टीम के प्रदर्शन में वास्तविक सुधार हुआ है. मैं चाहता हूं कि टैरी बना रहे लेकिन उसने जो किया उसके लिए उसके पास निजी कारण है और अंत में आपको इसका सम्मान करना होगा. ओल्टमैंस ने कहा, हमने एक प्रक्रिया शुरु की जो जारी रहनी चाहिए. मुझे अब भी उम्मीद है कि बातचीत का नतीजा टैरी के रियो तक रुकने के रुप में निकलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें