Loading election data...

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम का एलान

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है. सरदार सिंह भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व करेंगे.भारतीय टीम चार से नौ नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम जा रही है,29 अक्तूबर को टीम पर्थ के लिए रवाना होगी. भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 2:06 PM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है. सरदार सिंह भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व करेंगे.भारतीय टीम चार से नौ नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम जा रही है,29 अक्तूबर को टीम पर्थ के लिए रवाना होगी.

भारत ने इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद छह से 14 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच चैम्पियन्स ट्राफी 2014 की तैयारी के लिए आस्ट्रेलिया दौरे का आयोजन किया गया है. चार टेस्ट के अलावा भारत पर्थ हॉकी स्टेडियम में एक नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेगा.

यहां मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में हाल में हुए चयन ट्रायल के आधार पर हाकी इंडिया के चयन बीपी गोविंदा, हरभजन सिंह और अर्जुन हलप्पा ने मुख्य कोच टैरी वाल्श, कोच ज्यूड फेलिक्स और फिजियोथेरेपिस्ट जिंस थामस मैथ्यू के साथ मिलकर टीम का चयन किया गया.

गोलकीपर पीआर श्रीजेश को दौरे के लिए उप कप्तान बनाया गया है. हरजोत सिंह टीम के दूसरे गोलकीपर होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट चार नवंबर को खेला जायेगा जबकि बाकी मैच पांच, आठ और नौ नवंबर को होंगे. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बयान में कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना रोमांचक मुकाबला होगा और मुझे यकीन है कि दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी और एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगी.

टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, हरजोत सिंह डिफेंडर: गुरबाज सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, बीरेंद्र लाकडा, कोथाजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, हरबीर सिंह संधू. मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, एसके उथप्पा, सरदार सिंह (कप्तान), धर्मवीर सिंह, दानिश मुज्तबा, सतबीर सिंह.फारवर्ड: निकिन थिमैया, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय.

Next Article

Exit mobile version