कोलकाता : अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही एटलेटिको डि कोलकाता की टीम कल यहां इंडियन सुपर लीग में केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेगी.
कोलकाता ने अंक तालिका में नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी पर तीन अंक की बढत बना ली है. टूर्नामेंट में अब तक अजेय कोलकाता की टीम के कोच एंटोनियो हबास और स्ट्राइकर फिकरु टेफेरा को हालांकि गोवा में खराब व्यवहार के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड रहा है. दो बार कार्ड दिखाए जाने के कारण फिकरु कल के मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि लीवरपूल के पूर्व स्टार खिलाडी और टीम के कप्तान लुई गार्सिया का भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खेलना संदिग्ध है.
दूसरी तरफ केरल ब्लास्टर्स की नजरें टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने पर टिकी हैं. यह भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच भी परोक्ष जंग है. गांगुली कोलकाता जबकि तेंदुलकर केरल टीम के सह मालिक हैं. तेंदुलकर वार्षिक ब्रैडमैन फाउंडेशन डिनर के लिए सिडनी में होने के कारण इस मैच के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. गांगुली हालांकि यहां होंगे और उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व साथी वीवीएस लक्ष्मण भी होंगे.