गिलक्रिस्ट को हराकर आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स खिताब जीता
लीड्स : भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने पूर्व चैम्पियन पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर विश्व बिलियर्ड्स का खिताब जीत लिया है. यह उनके लिए एक बड़ी बडी उपलब्धि मानी जा रही है. आड़वाणी ने यहां 150 अप अंक प्रारुप विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का फाइनल जीत लिया. यह उनका 11वां विश्व खिताब है. आडवाणी […]
लीड्स : भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने पूर्व चैम्पियन पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर विश्व बिलियर्ड्स का खिताब जीत लिया है. यह उनके लिए एक बड़ी बडी उपलब्धि मानी जा रही है. आड़वाणी ने यहां 150 अप अंक प्रारुप विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का फाइनल जीत लिया. यह उनका 11वां विश्व खिताब है.
आडवाणी को लीग चरण में गिलक्रिस्ट के हाथों 2-3 से शिकस्त का सामना करना पडा था लेकिन टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैच में भारतीय खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया. गिलक्रिस्ट ने पहले फ्रेम में शानदार शुरुआत करते हुए इसे जीत लिया. आडवाणी ने हालांकि दूसरे फ्रेम में 127 अंक बनाकर वापसी की और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
गिलक्रिस्ट ने तीसरा फ्रेम जीतकर स्कोर 2-1 किया लेकिन इसके बाद आडवाणी ने लगातार पांच फ्रेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. आडवाणी ने बाद में कहा कि उन्हें लग रहा है कि वह सातवें आसमान पर हैं. आडवाणी ने रिकार्ड 11वां विश्व खिताब जीतने के बाद कहा, मैं सातवें आसमान पर हूं. मैं इस प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत लौटा था और यह रणनीति काम कर गई. टूर्नामेंट में गिलक्रिस्ट सबसे खरनाक प्रतिद्वंद्वी था और फाइनल में मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.
वर्ष 2014 में आडवाणी तीन अलग अलग विश्व खिताब जीत चुके हैं जिसमें आइबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर, विश्व टीम बिलियर्ड्स और विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप (अंक प्रारुप) शामिल है. आडवाणी के पास हालांकि जश्न मनाने का अधिक समय नहीं है क्योंकि आज से ही समय प्रारुप के मुकाबले शुरु हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, अभी काम आधा ही हुआ है. मुझे अब लंबे प्रारुप पर ध्यान लगाना होगा और दोहरा खिताब जीतने की कोशिश करनी होगी. मुझे कल दोपहर मुकाबला खेलना है. इसलिए जश्न के लिए इंतजार करना होगा. लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है.