नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को डब्ल्यूटीए फाइनल्स का महिला युगल खिताब जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सानिया की उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, मैं बहुत प्रसन्न हूं और मुझे गर्व है कि आपने सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स का युगल खिताब जीता. राष्ट्रपति ने कहा, आपकी उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है. इस शानदार उपलब्धि के जश्न में पूरा देश आपके तथा आपके परिवार के साथ है. मुखर्जी ने सानिया को उनके भविष्य की सभी प्रतियोगिताओं में जीत की लय जारी रखने की शुभकामनाएं दीं. सानिया और जिम्बाब्वे की उनकी साथी खिलाड़ी कारा ब्लैक ने बीते रविवार को इस टूर्नामेंट के फाइनल में जीत दर्ज करके सत्र की शानदार समाप्ति की.
भारत की सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक ने सीधे सेटों में गत चैंपियन पेंग शुआई और सीह सू वेई को हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स का महिला युगल का खिताब जीत लिया.
सानिया और कारा की तीसरी वरीय जोड़ी ने 59 मिनट चले मुकाबले में चीन और चीनी ताइपे की दूसरी वरीय जोडी को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी. भारत और जिंबाब्वे की जोडी पूरे मैच के दौरान छाई और विरोधी जोडी सिर्फ एक ही गेम जीत पाई.
सानिया और कारा ने पहले सेट में सिर्फ एक गेम गंवाया लेकिन दूसरे गेम में विरोधी जोड़ी को एक भी गेम नहीं जीतने दिया. सानिया और कारा का यह पांचवां डब्ल्यूटीए युगल खिताब है. गौरतलब है कि सानिया और कारा ने पिछले महीने ही घोषणा की थी कि यह जोड़ी के रूप में उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा.