ओलंपिक की तैयारियों के लिए फिट रहना चाहती हैं ज्वाला
नयी दिल्ली: चोट के कारण इंचियोन एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाने वाली चोटी की युगल बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा ने आज कहा कि 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों की अच्छी तैयारी के लिये खुद को फिट रखना महत्वपूर्ण है.ज्वाला ने घुटने की चोट के कारण एशियाई खेलों से नाम वापस लिया […]
नयी दिल्ली: चोट के कारण इंचियोन एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाने वाली चोटी की युगल बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा ने आज कहा कि 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों की अच्छी तैयारी के लिये खुद को फिट रखना महत्वपूर्ण है.ज्वाला ने घुटने की चोट के कारण एशियाई खेलों से नाम वापस लिया था लेकिन इसके बाद वह डेनमार्क और फ्रांस में सुपर सीरीज में खेली.
ज्वाला ने आज यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मुझे खुद को फिट रखने, अपनी शारीरिक मजबूती और ओवरआल फिटनेस पर काम करने की जरुरत है. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं अश्विनी : पोनप्पा : के साथ अभ्यास करके अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करुंगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चोट से वापसी करने के बाद मुझे अपने शरीर का ध्यान रखना होगा. एक निश्चित उम्र के बाद आपको उसी हिसाब से अपने शरीर का ध्यान रखना होता है. अगला साल काफी महत्वपूर्ण है तथा मैं अधिकतर टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती हूं क्योंकि मेरा लक्ष्य रियो ओलंपिक है. ’’