दक्षिण अफ्रीका के फुटबॉलर सेंजो मेयिवा की गोली मारकर हत्या

जोहांनिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका और ओरलैंडो पाइरेट्स के कप्तान और गोलकीपर सेंजो मेयिवा की जोहांनिसबर्ग के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. क्लब के अधिकारियों ने मेयिवा की हत्या को राष्ट्र को क्षति करार दिया है. लेफ्टिनेंट जनरल सोलोमन मैकगाले ने बताया कि 27 वर्षीय मेयिवा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 1:33 PM

जोहांनिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका और ओरलैंडो पाइरेट्स के कप्तान और गोलकीपर सेंजो मेयिवा की जोहांनिसबर्ग के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. क्लब के अधिकारियों ने मेयिवा की हत्या को राष्ट्र को क्षति करार दिया है.

लेफ्टिनेंट जनरल सोलोमन मैकगाले ने बताया कि 27 वर्षीय मेयिवा की हत्या दक्षिण में शहर से लगभग 30 किमी दूर वोस्लोरुस में की गयी. उन्होंने बताया कि इस फुटबॉलर को अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दक्षिण अफ्रीका पुलिस सर्विस (एसएपीएस) ने ट्विटर पर कहा, हम दुख के साथ पुष्टि कर सकते हैं कि बुक्स (पाइरेट्स) के गोलकीपर सेंजो मेयिवा को गोली मारी गयी और अस्पताल पहंुचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने बाद में बताया कि मकान के अंदर सात व्यक्ति थे जिसमें मेयिवा भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध महान के अंदर घुसे जबकि अन्य एक बाहर खड़ा रहा. पुलिस ने संदिग्धों की कोई भी सूचना देने के लिए 150000 रैंड (14000 डालर) के इनाम की घोषणा की है.

दक्षिण अफ्रीका के खेल जगत को तीन दिन के भीतर दूसरी त्रासदी का सामना करना पड़ा है. इससे पहले विश्व 800 मीटर के पूर्व चैंपियन मबुलाइनी मुलोदजी की शुक्रवार को कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version