सरिता देवी ने माफी मांगी, कहा, फिर ऐसा नहीं करुंगी

नयी दिल्ली : महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) से एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार करने से इंकार करने पर हुए अस्थायी निलंबन को हटाने का अनुरोध किया और कहा कि उन्हें पोडियम पर अपने व्यवहार का दुख है और वह ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगी. इंचियोन एशियाई खेलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 10:54 AM

नयी दिल्ली : महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) से एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार करने से इंकार करने पर हुए अस्थायी निलंबन को हटाने का अनुरोध किया और कहा कि उन्हें पोडियम पर अपने व्यवहार का दुख है और वह ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगी.

इंचियोन एशियाई खेलों के विवादित सेमीफाइनल में हारने पर पदक स्वीकार करने से इंकार करने पर लगे निलंबन के कारण सरिता के अगले महीने विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं.

पूर्व विश्व एवं एशियाई चैंपियन सरिता ने एआईबीए के नोटिस के जवाब में लिखा, ‘‘मैं स्वीकार करती हूं कि ये घटनाएं नहीं होनी चाहिए थी और मुङो इन घटनाओं का गहरा पछतावा है और मैं संकल्प लेती हूं कि यह फिर से कभी नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी गलतियां महसूस होने पर, मैंने एशियाई ओलंपिक परिषद और एशियाई खेल 2014 की आयोजन समिति को माफी वाला पत्र भेजा और कांस्य पदक स्वीकार किया.’’

सरिता ने कहा कि एआईबीए की अनुशासन समिति द्वारा उनकी किस्मत के फैसले के वक्त उनके स्वच्छ अनुशासन रिकार्ड पर भी गौर किया जाए.

Next Article

Exit mobile version