15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी की मुरीद हुई सानिया, कहा, वह बेहद ”उर्जावान व्यक्ति” हैं

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुरीद हो गयी हैं. उन्‍होंने नरेंद्र मोदी की खुब प्रशंसा की है. सानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाडियों को उत्‍साहित करते रहते हैं. उन्‍होंने हर मौकों पर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया है. सानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुरीद हो गयी हैं. उन्‍होंने नरेंद्र मोदी की खुब प्रशंसा की है. सानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाडियों को उत्‍साहित करते रहते हैं. उन्‍होंने हर मौकों पर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया है.

सानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत पर बधाई दी तो वह काफी सम्मानित महसूस कर रही थी.

उन्होंने कहा, वह बेहद उर्जावान व्यक्ति हैं. वह महान नेता हैं. मैं दो बार उनसे मिली हूं. उन्होंने कुछ अवसरों पर मेरे लिये ट्वीट किये जो बहुत उत्साहवर्धक रहे. जब मैं जीती तब उन्होंने मेरा उत्साह बढाया. मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छा है कि जब एक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो प्रधानमंत्री उस पर गौर करते हैं और उसका उत्साह बढाते हैं.

गौरतलब हो कि भारत की सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक ने सीधे सेटों में गत चैंपियन पेंग शुआई और सीह सू वेई को हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स का महिला युगल का खिताब जीत लिया. सानिया और कारा की तीसरी वरीय जोड़ी ने 59 मिनट चले मुकाबले में चीन और चीनी ताइपे की दूसरी वरीय जोडी को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी. भारत और जिंबाब्वे की जोडी पूरे मैच के दौरान छाई और विरोधी जोडी सिर्फ एक ही गेम जीत पाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें