बाउट के दौरान घायल महिला मुक्केबाज की मौत
प्रिटोरिया : दो सप्ताह पहले बाउट में घायल होकर कोमा में चली गई दक्षिण अफ्रीकी महिला मुक्केबाज की मौत हो गई. देश तीन खिलाडियों की मौत से शोक में डूबा है. खेल मंत्रालय ने बताया कि फिंडिले मवेलासे की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई. देश में तीन दिन में तीन खिलाडियों की मौत […]
प्रिटोरिया : दो सप्ताह पहले बाउट में घायल होकर कोमा में चली गई दक्षिण अफ्रीकी महिला मुक्केबाज की मौत हो गई. देश तीन खिलाडियों की मौत से शोक में डूबा है. खेल मंत्रालय ने बताया कि फिंडिले मवेलासे की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई. देश में तीन दिन में तीन खिलाडियों की मौत हुई है.
गौतरलब है कि शुक्रवार को कार हादसे में 800 मीटर के पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता मबुलेनी मुलादजी की मौत हुई थी. इसके अलावा रविवार को राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान तथा गोलकीपर सेंजो मेयिवा पर लूटपाट के दौरान घातक हमला हुआ जिसमें उन्होंने दम तोड़ दिया.
खिलाडियों पर हमलों से पूरे देश में नाराजगी और असंतोष है. दक्षिण अफ्रीकी खेल मंत्रालय ने कहा कि मवेलासे की प्रिटोरिया के स्टीव बाइको एकैडमिक अस्पताल में मौत हुई. दस अक्तूबर को मुक्केबाजी मुकाबले के दौरान वह घायल हुई थीं. खबरों में कहा गया कि उनकी उम्र 31 वर्ष थी.