डूरंड कप : बेंगलूर एफसी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराया
मडगांव : बेंगलूर एफसी ने डूरंड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पूल सी के क्वार्टर फाइनल लीग के पहले मैच में गत विजेता मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराया. हॉफ टाइम तक 2-0 से बढ़त बनाने वाली बेंगलूर टीम की ओर से सुनील छेत्री ने छठे तथा एवगनेसन लिंगदोह ने 38वें […]
मडगांव : बेंगलूर एफसी ने डूरंड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पूल सी के क्वार्टर फाइनल लीग के पहले मैच में गत विजेता मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराया.
हॉफ टाइम तक 2-0 से बढ़त बनाने वाली बेंगलूर टीम की ओर से सुनील छेत्री ने छठे तथा एवगनेसन लिंगदोह ने 38वें मिनट में गोल किया. मोहम्मडन स्पोर्टिंग की ओर से एकमात्र गोल अल्फ्रेड जेरान ने 66वें मिनट में किया. बेंगलूर एफसी ने गोल करने के कई मौके बनाए और वह बडे अंतर से जीत सकते थे लेकिन प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर अरनब दास शर्मा ने कई मौकों पर गेंद को गोल तक नहीं पहुंचने से दिया.
सत्र की शुरुआत से पहले चीन में तीन मैत्रीपूर्ण मैच खेलने वाली बेंगलूर ने पहले हाफ में दबदबा बनाया. इस टीम को पहली सफलता छेत्री ने दिलाई जब उन्होंने डिफेंडर गौर नास्कर तथा दस शर्मा को छकाते हुए पहला गोल दागा. बेंगलूर में 38वें मिनट में अपनी बढत और बढ़ा ली जब लिंगदोह ने छेत्री और थोइ सिंह के पास से आई गेंद को गोल में तब्दील कर दिया. मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने दूसरे हॉफ में वापसी का प्रयास करते हुए एक गोल किया लेकिन वह नाकाफी था.