सिडनी : दो बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी पैट राफ्टर को आज टेनिस ऑस्ट्रेलिया का नया निदेशक (परफार्मेंस) चुना गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस में यह सबसे दमदार ओहदा है. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा डेविस कप कप्तान राफ्टर ने कहा, मैं इस चुनौती को लेकर उत्साहित हूं. सीखने के लिये बहुत कुछ है और मैं काफी कुछ दे भी सकता हूं. उन्होंने कहा, इस भूमिका के लिये यह सही समय था. मैं रातोरात कोई चमत्कार नहीं करने जा रहा बल्कि काम के लिये अपना समय लूंगा.