ISL : दिल्ली डायनामोज की चुनौती के लिये तैयार मुंबई, मुकाबला आज
मुंबई : मुंबई सिटी एफसी इंडियन सुपर लीग में आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज का सामना करेगी के लिए तैयार है. मुंबई दिल्ली पर जीत दर्ज कर अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा. इन दोनों टीमों के पांच-पांच मैचों में समान छह अंक है और इसलिए आज दोनों के बीच कडे मुकाबले की संभावना […]
मुंबई : मुंबई सिटी एफसी इंडियन सुपर लीग में आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज का सामना करेगी के लिए तैयार है. मुंबई दिल्ली पर जीत दर्ज कर अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा. इन दोनों टीमों के पांच-पांच मैचों में समान छह अंक है और इसलिए आज दोनों के बीच कडे मुकाबले की संभावना है.
रणबीर कपूर के सह स्वामित्व वाली मुंबई ने लगातार दो हार से उबरते हुए केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया तथा वह अपने खाते में तीन अंक और जोड़ने के लिये दिल्ली की टीम के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी. इसके बाद टीम को गोवा और केरल का दौरा करना है और इसलिए वह घरेलू मैच में जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोडेगी.
पिछले मैच में मुंबई की टीम ने रक्षापंक्ति में अच्छा प्रदर्शन किया था और उसे फिर से पावेल कैमवोस, मैनुएल फ्रेडरिच और कप्तान सैयद रहीम नबी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. मुंबई ने अब तक दस गोल गंवाये हैं और दिल्ली के स्ट्राइकरों को रोकने के लिये उसकी रक्षापंक्ति को अपना बेहतर खेल दिखाना होगा.
मुंबई को अपने मार्की खिलाड़ी फ्रेडरिक लुजेनबर्ग की कमी खल रही है जो मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी से उबर रहे हैं लेकिन पिछले मैच में निकोलस अनेल्का ने शानदार प्रदर्शन करके अब तक संघर्ष कर रही इस टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलायी.
फ्रांस के इस स्ट्राइकर ने केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ फ्री किक पर खूबसूरत गोल करके अपना कौशल दिखाया. उनके साथ ब्राजील के आंद्रे मारिट्ज और सुभाष सिंह के अग्रिम पंक्ति में रहने की संभावना है. दूसरी तरफ दिल्ली डायनामोज पहली बार एफसी गोवा के हाथों हार झेलने के बाद वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध है. अलेक्सांद्रो देलपियरो के अगुवाई वाली टीम ने तीन मैच ड्रॉ खेले हैं और एक मैच जीता है जबकि गोवा की टीम ने उसे 2-1 से हराया.
कोच हार्म वान वेल्डोवेन की टीम ने अब तक आक्रामक फुटबॉल खेली है और उसके स्ट्राइकर मुंबई की रक्षापंक्ति में सेंध लगाने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोडना चाहेंगे. चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ दिल्ली ने चार गोल दागे थे लेकिन इस मैच को छोड़कर अन्य मैचों में वह केवल दो गोल कर पायी जो टीम प्रबंधन के लिये चिंता का विषय है. दिल्ली निश्चित रुप से इसमें सुधार करना चाहेगी.
मध्यपंक्ति में हंस मुल्डेर, बू्रनो हरेरो और स्टीवन डियास ने अच्छा खेल दिखाकर देलपियरो, शीलो मालस्वामतलुआंगा और मैड्स जंकर के लिये अच्छे मूव बनाये हैं. इनके अलावा ब्राजीली गुस्तावो डोस सांतोस पर भी सबकी नजर रहेगी. इटली के देलपियरो अब तक गोल दागने में नाकाम रहे हैं और डायनामोज को उम्मीद रहेगी कि यह 39 वर्षीय स्टार फुटबॉलर यहां कुछ जादू दिखाए.