बॉस्केटबॉल में क्रिकेट और फुटबॉल की तरह लोकप्रिय बनने की क्षमता
गुडगांव : अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी बू्रस बोवेन ने मानना है कि बास्केटबाल भारत में भी लोकप्रिय बन सकता है. उनका मानना है कि बॉस्केटबॉल में क्रिकेट और फुटबॉल की तरह भारत में लोकप्रिय खेल बनने की क्षमता है. इस पूर्व एनबीए स्टार ने कहा, यह ऐसी स्थिति है जिसमें आप अपने बच्चे को […]
गुडगांव : अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी बू्रस बोवेन ने मानना है कि बास्केटबाल भारत में भी लोकप्रिय बन सकता है. उनका मानना है कि बॉस्केटबॉल में क्रिकेट और फुटबॉल की तरह भारत में लोकप्रिय खेल बनने की क्षमता है.
इस पूर्व एनबीए स्टार ने कहा, यह ऐसी स्थिति है जिसमें आप अपने बच्चे को एक और विकल्प दे सकते हो. मैं जानता हूं कि यहां क्रिकेट नंबर एक है और फिर फुटबॉल है लेकिन बास्केटबॉल उन्हें एक और विकल्प दे सकता है.
अमेरिका के पेशेवर बास्केटबॉल लीग में सैन एंटोनियो स्परर्स की तरफ से खेलने वाले बोवेन पहली बार भारत यात्रा पर आये हैं. उन्होंने कहा कि वह खुले दिमाग के साथ यहां आएं हैं और उन्होंने अपने दौरे के लिये कोई उम्मीद नहीं लगा रखी है.
बोवेन ने एनबीए इंडिया और सोनी सिक्स के बास्केटबॉल टूर्नामेंट से इतर कहा, यह मेरा पहला भारत दौरा है. मैं इस प्रक्रिया में नया हूं. कई बार जब आप उम्मीदें रखते हैं तो यह तय नहीं कर सकते कि आप कितनी उम्मीद कर रहे हो. जब आप दिमाग खुला रखते हैं तो आप सब कुछ स्वीकार करते हो.