भारतीय हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा : आज तीसरे टेस्ट में होगी भिड़ंत

पर्थ : श्रृंखला में बराबरी करने के बाद भारतीय हॉकी टीम कल चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में विश्व चैंपिंयन ऑस्ट्रेलिया पर एक और जीत दर्ज करके अपराजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. भारत ने पहला मैच 0 – 4 से हारने के बाद बुधवार को दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 2:08 PM

पर्थ : श्रृंखला में बराबरी करने के बाद भारतीय हॉकी टीम कल चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में विश्व चैंपिंयन ऑस्ट्रेलिया पर एक और जीत दर्ज करके अपराजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी.

भारत ने पहला मैच 0 – 4 से हारने के बाद बुधवार को दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 – 1 से हराया. कल के मैच के बारे में कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि टीम का फोकस मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में सुधार लाना है. उन्होंने कहा , हम दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलकर सीख रहे हैं.

पहले दो मैचों में ही जहां हम पहला मैच हारे लेकिन दूसरे मैच में हमने सुधार करके ऑस्ट्रेलिया को हराया. उन्होंने कहा , टीम अब अधिक तैयारी के साथ उतरेगी और हर दिन अधिक चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन को तत्पर है. गेंद पर नियंत्रण और लंबे पासेस पर मेहनत का फल मिल रहा है.

भारत के ऑस्ट्रेलियाई कोच टैरी वाल्श ने कहा कि उनकी टीम दमदार प्रतिद्वंद्वी को एक और कड़ी चुनौती देगी. उन्होंने कहा , हमें पता था कि यह श्रृंखला आसान नहीं होगी लेकिन दूसरे मैच में खिलाडि़यों ने शानदार वापसी की. हम अपनी गलतियों पर मेहनत कर रहे हैं और आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version