11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL : फिकरु की वापसी, पुणे पर कोलकाता का पलडा भारी

कोलकाता : हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के 24 वें मैच में आज एटलेटिको डि कोलकाता और पुणे एफसी के बीच मुकाबला आज शाम सात बजे से होना है. आज के मैच में कोलकाती की टीम का पलड़ा भारी है क्‍योंकि टीम में फेमस खिलाड़ी फिकरु की वापसी हुई है. इंडियन सुपर लीग के मैच […]

कोलकाता : हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के 24 वें मैच में आज एटलेटिको डि कोलकाता और पुणे एफसी के बीच मुकाबला आज शाम सात बजे से होना है. आज के मैच में कोलकाती की टीम का पलड़ा भारी है क्‍योंकि टीम में फेमस खिलाड़ी फिकरु की वापसी हुई है. इंडियन सुपर लीग के मैच में एफसी पुणे सिटी जब सामना करने के लिये उतरेगा तो अपने चमत्कारिक फारवर्ड फिकरु टेफेरा ओर कोच एंटोनियो लोपेज हबास की मौजूदगी में उसका आत्‍मविश्वास चरम पर होगा.

एआइएफएफ अनुशासन समिति ने सबूतों के अभाव में हबास पर प्रतिबंध दो मैचों तक सीमित कर दिया इसलिए स्पेन का यह दिग्गज कोच कल मैदान पर उपलब्ध रहेगा. उनके अलावा इथोपियाई फारवर्ड फिकरु भी कल खेलेंगे जिससे घरेलू टीम को मजबूती मिली है.

इन दोनों की अनुपस्थिति में एटीके ने चार संभावित अंक गंवाये क्योंकि टीम को मैदान पर फिकरु और मैदान के बाहर हबास की रणनीति की कमी खली. एटीके लुई गर्सिया के गोल से चेन्नई के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया था लेकिन किंगसुक देबनाथ के चेन्नई बाक्स के अंदर अनावश्यक बाधा पहुंचाने के कारण टीम को तीन अंक से हाथ धोना पडा था.

एटीके अभी चेन्‍नइयिन एफसी से दो अंक आगे है लेकिन उसने दो मैच खेले हैं जिससे अंकतालिका में उसके नंबर एक स्थान को खतरा बना हुआ है. ऐसे में वह घरेलू मैच में तीन अंक हासिल करने में कोई कसर नहीं छोडना चाहेगा.

जहां तक पुणे का सवाल है तो उसके पांच मैचों में सात अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है. पिछले तीन मैचों में उसने दो जीत दर्ज की है. नाइजीरियाई डुडु ओमगाबेमी इस तरह के मैदानों पर खेलने के अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करके एटीके को परेशानी में डाल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें